तो दोस्तो ये गेमिंग गुरुजी ब्लॉग हमने Fantasy Game के लिए बनाया है, यहां हम Dream11 टीम कैसे बनाये और खिलाड़ियों के चयन के बारे में बताएंगे।
जिसमे की लोग कुछ पैसा लगाकर लाखो रुपये कमाते है और यहां हम आपको Dream 11 जैसे fantasy app के लिए Cricket,Football और बाकी games के लिए team का सुझाव देंगे ताकि जो भी लोग इस से कुछ पैसा कमाना चाहते है, वो कमा सके।

वैसे तो हमारी financial परेशानी चल रही है लेकिन फिर भी हम ये ब्लॉग चालू कर रहे है और आशा करते है कि आप लोग सहयोग करेंगे और अपना प्यार दिखाएंगे।
ड्रीम11 में अगर आप बड़े contest खेलते है तो बहुत जरूरी है कि आप अपनी एक अलग टीम बनाये जिसमे की आप अलग अलग खिलाड़ी लेकर उसमें कुछ ऐसे कप्तान और वाईस कप्तान बनाये जो कि अच्छा खेलते हो पर ज्यादा लोगो को उनसे उम्मीद ना हो।
Fantasy Games जीतने के लिए बहुत जरूरी है कि आप जो भी खिलाड़ी ले उसमे से 80-90% खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा हो, क्योंकि ड्रीम11 में 1-1 पॉइंट्स से टीम 100 रैंक तक पीछे हो जाती है।
गेमिंग गुरुजी द्वारा Dream11 क्रिकेट fantasy गेम में अच्छी और अलग टीम बनाने के कुछ तरीके-
- 5 Batsman के साथ कप्तान और वाईस कप्तान एक ही टीम से बनाये और कप्तान वाली टीम के कम से कम 2 बॉलर ले।
- 5 बॉलर के साथ कप्तान और वाईस कप्तान बॉलर को ही बनाये या वाईस कप्तान बैट्समैन को बनाये।
- 3 बैट्समैन जिसमे 2 बैट्समैन एक टीम के हो और 3 allrounder या विकेटकीपर लेकर कप्तान या वाईस कप्तान allrounder को और वाईस कप्तान बैट्समैन या दूसरी टीम के allrounder को बनाये।
- अगर 2 से ज्यादा विकेटकीपर खेल रहे हो तो T20 मैच में वो विकेटकीपर को कप्तान या वाईस कप्तान बना सकते है, विकेटकीपर में उन्हें ही ले जो जल्दी खेलने आता हो और कम से कम 20-30 रन बनाता ही हो।
- एक या दो टीम हमेशा ऐसी बनाये जिसमे ओपनर कप्तान ना हो और एक या दो ऐसे खिलाड़ी हो जिनको पहले ना खिलाया गया हो या फिर वो नए हो।
- कप्तान और वाईस कप्तान कम से कम एक टीम में ओपनर को रखे, जैसे रोहित शर्मा,राहुल और वार्नर इत्यादी।
T10 team
जवाब देंहटाएं